Monday 6 June 2011

सुकन्या रॉय अमरीका की स्पेलिंग चैंपियन by Athar

सुकन्या रॉय
सुकन्या रॉय इस प्रतियोगिता को जीतनेवाली भारतीय मूल की नवीं प्रतियोगी हैं
अमरीका में लगातार चौथी बार स्पेलिंग प्रतियोगिता – नेशनल स्पेलिंग बी – में भारतीय मूल के प्रतियोगी अव्वल आए हैं.
अमरीका में छात्रों में बेहद प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इस वर्ष की विजेता रही हैं सुकन्या रॉय.

14 वर्षीया सुकन्या अंग्रेज़ी के शब्द – cymotrichous/ साइमोट्रिकस – की सही स्पेलिंग बताकर नई स्पेलिंग बी चैंपियन बन गईं. इस शब्द का मतलब होता है – लहरदार बाल.
पेन्सिल्वेनिया राज्य के एक स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा सुकन्या इससे पहले दो और बार प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं. 2009 में वे 12वें और पिछले साल 20वें स्थान पर आई थीं.
बोस्टन में जन्मी सुकन्या बांग्ला भी बोलती हैं और हर वर्ष भारत जाया करती हैं. उनके पिता अभि रॉय मार्केटिंग और माँ मॉसूमी रॉय सांख्यिकी और गणित के प्राध्यापक हैं.

भारतीय छात्र

पिछले 13 वर्षों में नौ बार भारतीय मूल के अमरीकी छात्र स्पेलिंग बी चैंपियन रहे हैं.
प्रतियोगिता में भारतीय मूल के छात्रों ने अपनी श्रेष्ठता 1999 से दिखानी शुरू की जब नुपुर लाला स्पेलिंग चैंपियन बनीं.

इस वर्ष के फ़ाइनल दौर में कुल 13 प्रतियोगियों में से छह भारतीय मूल के छात्र थे.
सप्ताह भर चलनेवाली प्रतियोगिता में कुल 275 प्रतियोगी थे.
प्रतियोगिता के विजेता को 30 हज़ार डॉलर के अतिरिक्त अन्य पुरस्कार और स्कॉलरशिप दिए जाते हैं.

0 comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...